बीसीसीआई ने शनिवार को आगामी भारत और श्रीलंका सीरीज के लिये टी-20 और टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान किया। इसके बाद चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा ने रिपोर्टरस से कई मुद्दो पर बात की। इस दौरान चेतन शर्मा ने बताया की बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी मे खिलाडियो के प्रदर्शन को देख कर उनको मह्त्वता देगी।
चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा ने हार्दीक पांड्या पर भी बात की जो की पीछ्ले काफी समय से इंजरी से झूझ रहे है और इस कारण गेंदबाजी करने मे असमर्थ दिख रहे है। चेतन शर्मा ने बताया की हार्दीक पांड्या की नेशनल टीम मे वापसी तभी होगी जब वह पूर्ण रूप से फिट हो जायेंगे।
चेतन शर्मा ने कहा की ” हार्दिक टीम इंडिया के एक महत्वपूर्ण खिलाडी है। बहुत बार चोटिल हो जाने के बाद अब हम चाहते हैं की वह 100 प्रतिशत फिट हो जाये। जब वह आसानी से गेंदबाजी करने मे सक्ष्म हो जायेंगे तो उनको निश्चित तौर पर टीम मे शामिल किया जायेगा।”
इसके बाद चेतन शर्मा ने रणजी ट्रॉफी मे भाग न लेने पर बात की। उन्होने कहा की “आप लोग हार्दिक पांड्या से पूछ सकते है की वह रणजी ट्रॉफी में भाग क्यो नही ले रहे। बीसीसीआई उन खिलाडियो के ऊपर गौर कर रही है जो रणजी ट्रॉफी मे भाग ले रहे है और वहाँ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अगर कोई खेलना ही नही चाहता तो हम इस मामले मे दखलंदाजी नही करेंगे।”
हार्दीक पांड्या को आईपीएल मे शामिल हुई नई टीम गुजरात टाईटंस ने 15 करोड़ रुपये मे खरीदकर अपना कप्तान नियुक्त किया है। एसे मे शायद ऐसा हो सकता है की वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हो।
