बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए स्क्वाड का चयन किया जिसमे कुछ बड़े कदम उठाये गए जहा हमने देखा की अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। इंडियन क्रिकेट टीम अभी बदलाब के दौर में हैं जहा पे हम अनेको बदलाब देख रहे हैं चाहे वो खिलाड़ियों का चयन हो या कप्तान का चुनाव।
जैसा की हम लोग जानते है रोहित शर्मा को भारत की एक दिवसीय और टी-20 टीम का कप्तान पहले ही बना दिया गया है और वो इस फॉर्मेट में काफी आची कप्तानी करते हुए नज़र आरहे हैं और उनके परमानेंट कप्तान बनने के बाद इंडिया एक भी मैच नहीं हारी हैं।
शनिवार को जब बीसीसीआई ने टेस्ट टीम की घोषणा की तब उन्होंने बताया की रोहित शर्मा ही टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नज़र आयंगे और वो अब इंडिया के ऑल फॉर्मेट कप्तान बन गए हैं।
रोहित शर्मा इन दिनों एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में खूब उभरे हैं और बहुत सी मैच जिताने वाली पर्दर्शन भी दिए चाहे वो विदेशी पिचो पे हो या इंडियन पिचो पे हो। और अब वो एक सक्षम टेस्ट बलेबाज़ नज़र आ रहे हैं और इन्ही कारणों से उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया हैं।
टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने मीडिया के साथ बात चित में बताया की राहुल, पन्त और बुमराह को रोहित शर्मा के अन्दर कप्तान के तौर पे ग्रूम किया जायगा ताकि वो आगे चल के टीम की कमान संभाल सके। चेतन शर्मा ने ये भो कह दिया की रोहित शर्मा अभी इंडिया के नंबर 1 खिलाड़ी हैं और अभी सबसे अच्छा पर्दर्शन कर रहे हैं और टीम इनके ही इर्दगिर खेलती रहेगी।
