ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली अहम और रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। इस बार भारतीय टीम बहुत से सीनियर खिलाड़ियों के बजाय काफी युवा खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया लेकर गई है। इसे लेकर काफी फैंस नाराज है।
वहीं इसी बीच बहुत से फैंस जो चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम में फिर से खेलता हुआ देखना चाहते थे उनके लिए एक खबर आई है। दरअसल चेतेश्वर पुजारा भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा बनने जा रहे है लेकिन इस बार वह एक खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि एक कॉमेंटेटर के रूप में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से जुड़े रहेंगे।
चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में आई खबर के अनुसार शुबमन गिल अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए और पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। कप्तान रोहित शर्मा भी दूसरे टेस्ट से टीम में वापसी करेंगे।
ऐसे में बहुत से फैंस ने सोशल मीडिया पर मांग उठाई कि चेतेश्वर पुजारा को मौका देना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। हालांकि फैंस चाहेंगे कि भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार को भूलते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करे।