भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में इंग्लैंड के साथ पांच मैचो की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेल रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम वर्तमान में 2–1 से लीड बनाई हुई है और इस टेस्ट का अंतिम और निर्णायक मुकाबला आज से शुरू हो रहा है जो यह तय करेगा कि भारत इस सीरीज पर कब्जा करेगी या ड्रॉ होगा।
एजबेस्टन में होने वाले इस टेस्ट मैच में भारत की शुरूआत अच्छी नहीं हुई है। भारत को इस मैच की शुरुआत से पहले ही झटका तब लग गया जब कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज के लिए उपलब्ध नही रहे। उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई।
इस मैच में इंगलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारत ने अपने दोनों ओपनर के विकेट जल्दी ही गंवा दिए। शुभमन गिल 17 तो वही पुजारा जो की फॉर्म में दिख रहे थे सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए। भारत के यह दोनो विकेट जेम्स एंडरसन ने ही लिए।
एंडरसन ने इस सीरीज में पुजारा पर अपना दबदबा बनाए रखा है। पुजारा को एंडरसन ने इस सीरीज के पांचों पहली पारियों में आउट किया है। तो वही दूसरी और पुजारा एंडरसन द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 12 बार आउट किए जाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है। ऐसे में अब विराट कोहली और हनुमा विहारी को भारतीय पारी को संभालना होगा।
