एक तरफ जहां सभी भारतीय फैंस और क्रिकेटर मिलकर आईपीएल का लुफ्त उठा रहे है तो वही दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा आईपीएल के ठीक बाद होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को जीताने की तैयारी में जुटे है। इस समय वह इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट में अपना धमाल मचा रहे है।
इंग्लैंड के ब्रिस्टल में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने कप्तानी पारी खेलते हुए एक शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने कुल 238 गेंदों पर 20 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 151 रन बना डाले।
उनकी इस कप्तानी पारी से उनकी टीम एक मजबूत स्तिथि में आ खड़ी हुई। ससेक्स की टीम ने 455 रनो पर 5 विकेट खोकर पारी को घोषित कर दिया। ऐसे में फैंस चेतेश्वर पुजारा के ऐसे प्रदर्शन को देख काफी प्रभावित है और उन्हें यह उम्मीद है की अगर पुजारा अगर ऐसी ही फॉर्म बरकरार रख पाए तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत में मैच विनर साबित होंगे।
वही आपको बता दे की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। ऐसे में पुजारा द्वारा इंग्लैंड की परिस्थितियों में लगातार खेलकर खुदको अच्छी तरह से तैयार कर लेंगे।
