भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एशिया कप में टीम इंडिया के प्लेईंग 11 पर बड़ा बयान देते हुए कुछ ऐसी बातें कही हैं जो काफी हद तक सही भी है। आपको बता दें कि पाकिस्तान से पिछले रविवार को मिली हार की वजह से भारतीय टीम को काफी आलोचना सहनी पड़ी है।
यह टीम अभी तक अपना परफेक्ट 11 नही ढूंढ पाई है और अब रविन्द्र जडेजा के चोटिल होने की वजह से टीम की मुश्किलें और भी बढ़ती नजर आ रही हैं। चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि “हमें अक्षर पटेल को टीम में लाने की जरुरत है। मुझे लगता है कि यह कॉम्बिनेशन हमारे काम नहीं आ रही”।
“इसलिए इसमें कुछ बदलाव करने की जरुरत है”। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को उन्होंने छठा गेंदबाज बताते हुए कहा है कि “टीम इंडिया को यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि हार्दिक पांड्या हर मैच में उनके लिए 4 ओवर डालेंगे”।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के विरुद्ध पिछले मैच में हार्दिक पांड्या बल्ले से भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और उसके बाद जब वह गेंदबाजी करने आये तो वहां भी वह काफी महंगे साबित हुए। ऐसे में भारतीय टीम को निश्चित रूप से कुछ जरुरी बदलाव करने होंगे।
भारत का मुकाबला आज श्रीलंका से होने जा रहा है और यह मैच जीतना भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा आवश्यक है। देखना होगा कि टीम के प्लेईंग 11 में आज किस प्रकार के बदलाव हमें देखने को मिलते हैं।