चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम के एक अहम अंग है और लगातार टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच मे एक मैच विनर बनकर उभरे है। उन्होंने इंडिया के लिए कई सारे मैच जिताऊ परिया खेली है और उनका योगदान कोई नही भुला सकता है।
उन्हें राहुल द्रविड़ के बाद टीम का दीवाल माना जाता है और वो खेलते भी कुछ इसी प्रकार है।
उन्होंने लगभग सारे देश मे जाकर लभगभ सभी गेंदबाजो को परेशान किया है और काफी रन बनाए है लेकिन उन्होंने अभी खुद बताया कि कौनसे गेंदबाज़ ने उनको सबसे ज्यादा परेशान किया है।
उन्होंने एक इंटरव्यू मे बोला कि नेथन लायन एक कमाल के गेंदबाज़ है और उन्हें पुजारा के प्लान्स मालूम थे। उन्होंने 2018-19 की सीरीज की सारी वीडियोस देखी होंगी और उसी हिसाब से उन्होंने अपनी रणनीति मे बदलाब करे थे।
उन्होंने आगे बताया कि इस बर्फ इसी कारण उनकी लाइन और के लेंथ हल्की बदली हुई थी। वो हर दूसरी बॉल पर ये मान रहे थे कि पुजारा क्रीज़ से बाहर निकलेंगे जो वो हर वक़्त स्पिन को काउंटर करने के लिए करते है।
उन्होंने आगे कहा कि लायन ने उनके लिए चीजे कभी आसान नही होने दी और उनके गेम प्लान का काफी अच्छे से सामना किया।
इसके बाद पुजारा ने चौथे टेस्ट मैच के बारे मे बात की जिसमे वो ऑस्ट्रेलिया के सामने दीवाल बन कर खड़े थे और एक योद्धा के तरह उन्होंने शरीर पर गेंद खाई थी। उन्होंने कहा कि वो अगले कुछ दिन तक ढंग से सो नही पाए थे और दर्द इतना ज्यादा था कि वो बाएँ ओर सो ही नही पा रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि वो टूटी हुई उंगली के साथ खेल रहे थे और जब आप देश के लिए काम करते है तब दर्द भूल जाते है मगर इसका एहसास आपको बाद मे होता है।