Uncategorized

शाहीन अफरीदी का पहली बार सामना कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने मैच मे उनके खिलाफ करा कुछ ऐसा देख कर सारे रह गए दंग, जानिए पूरी घटना

चेतेश्वर पुजारा

क्रिकेट सबसे तेजी से प्रसिद्ध हो रहे खेलो मे से एक है और इसके अलग अलग फॉर्मेट हैं। इस समय टी 20 क्रिकेट सबसे प्रसिद्ध फॉर्मेट हैं और उसे लोग बहुत पसंद करते हैं मगर सबका मानना हैं कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट की फॉर्मेट हैं।

समय के साथ साथ टेस्ट क्रिकेट इतना लोकप्रिय नहीं रहा क्यूंकि लोगो को ये बोरिंग लगता हैं और इसके जगह पर लोग छोटे फॉर्मेट देखना पसंद करते हैं लेकिन अभी भी टेस्ट क्रिकेट पूरी तरीके से बंद नहीं हुआ हैं और हाल मे कुछ समय से इसकी लोकप्रियता और बढ़ रही है क्यूंकि हम ने कुछ कमाल के टेस्ट मैच हाल मे होते देखे हैं जिनके सामने ओडीआई और टी20 का रोमांच कुछ नहीं हैं।

बहुत से ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं और उन्ही खिलाड़ियों मे से एक हैं चेतेश्वर पुजारा जिन्हे राहुल द्रविड़ के बाद इंडिया का नया दीवाल माना जाता हैं। उन्होंने कई मैचो मे अपनी शानदार खेल से टीम इंडिया को जिताया हैं वही कई बारी टीम को मुश्किल से बचाया भी हैं।

वो अभी इंग्लैंड के काउंटी चैंपियनशिप मे ससेक्स के तरफ से खेल रहे है हैं जिसमे रिजवान भी उनकी टीम मे हैं। उनके लिए ये सीजन काफी अच्छा जा रहा हैं जहाँ अभी तक अपनी 6 इन्निंग मे उन्होंने 2 शतक और दोहरे शतक मारे हैं। ससेक्स के मिडिलसेक्स के मुकाबले मे पुजारा का सामना शाहीन अफरीदी से हुआ जो पहली बार एक दूसरे का सामना कर रहे थे।

वैसे तो पुजारा आराम से खेलने बाले बल्लेबाज हैं जो आम तौर पर बड़े संभल संभल के खेलते हैं मगर वो इस मैच मे अफरीदी के पीछे तेज खेलते हुए नज़र आए और रिस्क भी ले रहे थे। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद अफरीदी ने शॉर्ट पटकी मगर उस गेंद को छोरने के वजाय उन्होंने उसे अपर कट कर के छक्के के लिए भेज दिया। सभी लोग ये देख कर हैरान हो गए क्यूंकि पुजारा इतनी जल्दी इस प्रकार के शॉट नहीं मारते वो भी तब जब टीम ने 7 गेंदों मे ही 2 विकेट खो दिए हो।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top