भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जिन्होंने जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद कप्तानी के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था पिछले काफी समय से अपनी फॉर्म को लेकर सवालों के घेरों में है।
विराट कोहली अच्छा खेल रहे है और अपनी पारी की शुरआत अच्छे से कर पाते है किंतु इसे एक लंबी पारी में तब्दील नही कर पाते। इसी कारण विराट कोहली पीछले 2 वर्षो से कोई शतक भी नही लगा पा रहे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में शतक लगाया था उसके बाद से विराट शतक नहीं लगा पा रहे।
उनकी इस फॉर्म को लेकर विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने विराट कोहली को एक बड़ी सलाह दी। उन्होंने कहा की विराट को अब अपनी जड़ों में अर्थात जहा से उन्होंने शुरुआत की थी वहा जाना चाहिए।
राजकुमार शर्मा ने एक यूट्यूब चैनल से खास बातचीत के दौरान कहा की “विराट को अब अपने बेसिक पर आना चाहिए। मैं यह जरूर चाहूंगा कि वह एक बार फिर एकेडमी में आए। मैं उनकी फॉर्म के बारे में सोच रहा और उनसे इस विषय में बात करना चाहूंगा। उनको उस आत्मविश्वास की जरूरत है जो उन्हें एकेडमी में बैटिंग करके ही मिल सकता है।”
राजकुमार शर्मा ने कहा की उनके अनुसार विराट कोहली डिफेंसिव खेल रहे है। उन्होंने बताया की अगर विराट अपनी वही फॉर्म वापस चाहते है तो उन्हे उसी फ्री और आक्रामक अंदाज में खेलना चाहिए जिस अंदाज में वह पहले खेला करते थे। इस प्रकार के विकेट्स पर उन्हें ऐसे खेलना चाहिए जैसे श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत खेलते है।