क्रिकेट खबर

बचपन के हीरो गौतम गंभीर फिर से नज़र आएंगे क्रिकेट फील्ड पर, इस लीग मे खेलते आएंगे नज़र कहा, “वापिस से फील्ड पर उतरने को हूँ उत्सुक”

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर भारतीय टीम के चमकते हुए सितारे रहे है जिन्होंने लंबे समय तक भारत के मिडिल आर्डर और टॉप आर्डर के अहम अंग थे। उनके नाम न जाने कितने सारे रिकॉर्ड है और विरोधी टीम उनके आक्रामक रवैये से खौफ खाती थी क्यूंकि ये खुद के दम पर किसी भी मैच को पलट सकते थे।

वो 2 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे है और 2007 और 2011 के विश्वकप स्क्वाड में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। दोनो ही वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने तगड़ी पारी खेली थी। दोनो ही फाइनल में उनका सर्वाधिक स्कोर था और 2011 के फाइनल में उनकी 97 रनों की पारी कोई नही भूल सकता है।

वो अब कमेंट्री करते है और साथ ही मे वो पोलिटक्स में भी है। उन्होंने मैदान ओर अपने वापसी की घोषणा कर दी है और लेजेंड लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में वो हमें खेलते हुए नज़र आएंगे। ये उनके फैंस के लिए खुशी का मौका है क्यूंकि आईपीएल 2018 के बाद उन्होंने क्रिकेट नही खेली है।

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वो ये बताते हुए काफी खुश है कि उन्होंने लेजेंड लीग क्रिकेट खेलने का वादा किया है। उन्होंने आगे कहा कि वापिस से पिच पर जाने के लिए वो काफी उत्सुक है और ये उनका सौभाग्य होगा कि लेजेंड खिलाड़ियों के साथ वो एक बार और क्रिकेट को खेलेंगे।

इसके बाद इस लीग के सीईओ रमन रहेजा ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गंभीर की 2011 के वर्ल्ड कप की वो फाइनल की पारी कौन भूल सकता है। उन्होंने आगे कहा फैंस को फिर से गौतम गंभीर और बाकी खिलाड़ियों से फिर से उसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top