आईपीएल 2022 का आगाज होने मे अब एक महिने से भी कम समय रह गया है। इस बार का आईपीएल हर बार ए आईपीएल से अलग और बहुत रोमांचक होगा क्योकि इस बार 2 नई टीमें शामिल हो गयी है और साथ मे इस बार आईपीएल के फ़ॉर्मेट मे भी बदलाव करते हुए दो अलग-अलग समूहो मे टीमो को बांट कर आईपीएल का आयोजन किया जायेगा।
इस बार का आईपीएल सीजन मे बदलाव तो होगा लेकिन बहुत से ऐसे बड़े नाम है जो इस बार का आईपीएल नही खेलेंगे। उनके अलावा कुछ ऐसे खिलाडी जिनको सभी आईपीएल फैन्स मिस्स करेंगे उनमे से सबसे प्रमुख तौर पर एबी डिवीलियर्स और क्रिश गेल। दोनो ही खिलाडी एक समय आरसीबी मे पुर्व कप्तान कोहली के साथ खेलते थे लेकिन इस बार दोनो ही आईपीएल का हिस्सा नही है।
क्रिश गेल ने हाल ही मे बताया की वह आईपीएल के 15वे सीजन मे किस टीम को सपोर्ट करेंगे। क्रिश ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैन्स के साथ स्टोरी पर सवाल-जवाब का सेशन किया। इस दौरान एक फैन ने क्रिश गेल से पुछा की वह आईपीएल 2022 मे किस टीम का सपोर्ट करेंगे। क्रिश गेल ने इस सवाल का जवाब मे खुदका एक वीडियो अपलोड करते हुए दो टीमों का नाम बताया।
क्रिश गेल ने कहा की ” मै आईपीएल 2022 के लिये दो टीमों का समर्थन कर रहा हूँ । मुझे इन दोनो टीमों मे से किसी एक टीम से ट्रॉफ़ी की उम्मीद है। मै रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलूरू और पंजाब किंग्स को आईपीएल 2022 के लिये सपोर्ट करूंगा।”
ಹಳೆಯ ತಂಡವನ್ನು ಬಿಟ್ಟು ಕೊಡೋಲ್ಲ…. Gayle#ChrisGayle #ViratKohli𓃵 #Viratkohli #kingkohli @army_karnataka @henrygayle @imVkohli pic.twitter.com/2YBjDS0mNe
— King kohli Army Karnataka (@army_karnataka) February 24, 2022
