वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सितारे और यूनिवर्स बॉस के नाम के प्रसिद्ध क्रिस गेल को हर क्रिकेट प्रेमी बहुत अच्छे से जनता है। उन्होंने इतने साल क्रिकेट खेल कर अनेको रिकॉर्ड अपने नाम किए है खास करके टी20 क्रिकेट मे उनका कोई जवाब नहीं है। टी20 क्रिकेट में उनके नाम 10000 से भी ज्यदा रन है।
इसी के साथ साथ सबसे ज्यदा शतक, सबसे तेज़ शतक, सबसे ज्यदा चौके और छक्के जैसे रिकॉर्ड भी उनके नाम है। टेस्ट क्रिकेट मे भी उनके नाम 15 शतक है और उनका टेस्ट क्रिकेट खेलने का अंदाज़ भी हट कर था। इसी के साथ वो ब्रेन लारा, वीरेंद्र सहवाग, डॉन ब्रैडमन के बाद चौथे बल्लेबाज़ बने थे जिनके नाम 2 तेहरे शतक है।
हालाँकि अब क्रिस गेले ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है और पिछले टी20 वर्ल्ड कप मे उन्होंने अपना आखरी मैच खेला था। इस साल उन्होंने आईपीएल खेलने से भी इनकार कर दिया था और कोई दूसरी लीग भी नहीं खेली। लेकिन उनके फैन्स के लिए अब बड़ी खुशखबरी आ रही है। क्रिस गेल लेजेंड्स क्रिकेट लीग के दुसरे सीजन मे खेलते हुए नज़र आएंगे।
इस चीज की जानकारी खुद क्रिस गेल ने भी दी है और उन्होंने ये भी कहा कि वो इस चीज को लेकर काफी खुश है और एलएलसी मे हिस्सा लेने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक भी है। उन्होंने कहा कि इतने सरे बड़े खिलाड़ियों के साथ एक बार और खेलने मे अलग ही आनंद आएगा।
लेजेंड्स लीग क्रिकेट के सीइओ ने कहा कि क्रिस गेल के लीग मे हिस्सा लेने से ये लीग और भी बड़ी बन जाती है। इसके कारण और भी फैन आएंगे और हमें काफी ताबरतोड़ क्रिकेट देखने को मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कई सरे भारतीय और विदेशी खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा होंगे और खबर ये भी है कि बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली भी इस सीजन इस लीग मे खेलते हुए नज़र आएंगे।