टी 20 विश्वकप की शुरुआत में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बाकी रहा है। सभी टीमें इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे इस विश्वकप की तैयारी में जुट चुकी है और शानदार अभ्यास कर रही है। 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नांबिया के बीच मुकाबले से इस विश्वकप की शुरुआत होगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम जिसने पीछले वर्ष न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर यह खिताब अपने नाम किया था अब अपने घर में ही इस खिताब को डिफेंड करने के इरादे से खेलेगी। तो वही न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान की टीमें जो पीछले कुछ समय से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही इस खिताब को जीतना चाहेगी।
इसी बीच टी 20 के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे पूर्व क्रिकेटर क्रिश गेल ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान बताया की वह कौनसी दो टीमें होगी जो उनके अनुसार इस बार के टी 20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में खेलेगी। उन्होंने जिन दो टीमें बताई उनके नाम जानकर फैंस को थोड़ी हैरानी हुई है।
क्रिश गेल ने बताया की उनके अनुसार ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम टी 20 विश्वकप के फाइनल में पहुंच सकती है। वेस्टइंडीज की टीम अभी तक सुपर 12 के लिए क्वालीफाई नही की है और क्वालीफायर में भिड़ती हुई नजर आएगी। लेकिन क्रिश गेल ने कहा की “वेस्टइंडीज की टीम के लिया यह थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि उनका कप्तान नया है किंतु इस टीम के पास हुनर और ताकत है।”
वेस्टइंडीज की टीम इस बार आंद्रे रसैल, सुनील नरेन, ड्वेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ियों के बिना उतरेगी। लेकिन वेस्टइंडीज की टीम कभी कभी अपने प्रदर्शन से बाजिया पलट देती है। वह इस फॉर्मेट में 2 बार 2012 और 2016 में जीत चुकी है और ऐसा करने वाली एकमात्र टीम है।
