आईपीएल की सबसे सफल टीम मुम्बई इंडियंस के लिए 15वा सीजन बिल्कुल एक बुरे सपने जैसा था जहाँ पर वो 14 मैचो मे बस 4 मैच ही जीत पाए थे और ये सीजन उनके लिए सबसे खराब सीजन रहा क्यूंकि वो टेबल के अंतिम स्थान पर थे और इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने बाली भी सबसे पहली टीम मुम्बई की ही थी।
इस सीजन से पहले मुम्बई की टीम सबसे खतरनाक टीम थी और उनकी स्क्वाड को सबसे मजबूत माना जाता था क्यूंकि उनके सारे खिलाड़ी किसी भी वक़्त मैच को अकेले दम पर जीता सकते थे मगर इस सीजन से पहले हुई नीलामी मे उनकी स्क्वाड भिखर गयी। नीलामी से पहले उन्होंने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था और वो खिलाड़ी थे रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कैरोन पोलार्ड।
उन्होंने नीलामी मे नए खिलाड़ियों को लिया मगर उनके लिए ये सीजन कोई भी खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन नही कर पाया और किसी भी बल्लेबाज़ में फॉर्म नही दिख रहा था सिवाय एक युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को छोड़ कर। उनके गेंदबाज़ी मे भी इस सीजन कमी देखी गयी और इसी कारण वो इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए।
खराब प्रदर्शन के कारण मुम्बई की टीम ने लगभग सभी खिलाड़ियों को मौका दिया फिर भी अर्जुन तेंदुलकर को एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला। अर्जुन तेंदुलकर को टीम ने नीलामी के अंतिम चरण मे 30 लख मे खरीदा था। हालांकि वो 1-2 सीजन से ही मुम्बई के साथ है मगर उनको अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला है।
इसी चीज को लेकर जब मुम्बई इंडियंस के कोच शेन बांड से सवाल किए गए तो उन्होंने बताया कि उनको अभी अपने खेल मे और सुधार करने की जरूरत है वो भी तब जब आप मुम्बई जैसी टीम के लिए खेल रहे हो। उन्होंने आगे कहा कि स्क्वाड मे आना औए प्लेइंग 11 का हिस्सा बनना दोनो ही बिल्कुल अलग चीजे है। उनको अभी अपनी बैटिंग और फील्डिंग पर और काम करना है और उम्मीद है कि वो इन चीजों को जल्दी सही कर लेंगे और प्लेइंग 11 मे जगह बनाने मे सफल रहेंगे।
