टी 20 विश्वकप अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है जहा अब 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ग्रुप ए से इंगलैंड और न्यूजीलैंड तो वही ग्रुप बी से चीर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब अगले तीन मुकाबलों के बाद विश्व को यह पता चल जायेगा की कौन है टी 20 विश्वकप का विजेता।
भारतीय टीम के लिए दो खिलाड़ी जिन्होने अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया है और वह है विराट कोहली तथा सूर्यकुमार यादव। विराट ने फॉर्म में वापसी कर ली है और यह उनका अब स्वाभाविक प्रदर्शन है। लेकिन सूर्यकुमार यादव जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे है वह काफी काबिलीय तारीफ है।
उनकी कल जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली पारी का जितना जिक्र करे उतना ही कम होगा। भारतीय समर्थक तो भासरीय समर्थक खुद पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज सूर्यकुमार की इस पारी को देख तारीफ करते नही रुके। वसीम अकरम ने तो उन्हे इस ग्रह का नही बताते हुए दूसरे ग्रह से आया हुआ बता दिया।
उन्होंने कहा की “मुझे लगता है वह किसी दूसरे ग्रह से आए है। वह दूसरे खिलाड़ियों से बिल्कुल अलग है। जिस प्रकार से वह रन बना रहे है और सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ ही नहीं दुनिया के टॉप गेंदबाजी के खिलाफ भी।” उनकी बात को बीच में रोकते हुए वकार यूनुस ने कहा की “गेंदबाज जाए तो जाए कहा।”
