भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहले दिन के खेले के अंत तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच पर अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दी है। पहले दिन ट्रेविश हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने मिलकर 251 रनो की साझेदारी की और भारतीय टीम के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की।
भारत की और से सिराज, शमी और शार्दुल ने एक – एक विकेट लिए लेकिन इसके बाद गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल पाई। ऐसे में बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर अश्विन को ना खिलाने के फैसले को लेकर सवाल खड़े किए।
कल पिच को तेज गेंदबाजों के लिए मददगार माना जा रहा था लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता गया तो पिच से मदद मिलना बंद हो गई। ऐसे में बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स खासकर सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग के अनुसार अश्विन का अनुभव यहां भारत की मदद कर सकता था।
रिकी पॉन्टिंग ने कहा की “अश्विन को ना खिलाना भारत की एक बड़ी गलती है। इस पिच में धीरे धीरे टर्न होगा और ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज़ों को अश्विन अपने जाल में फंसा सकते थे।”
वही सुनील गावस्कर ने कहा की ” भारत रवि अश्विन को नहीं खिलाकर एक चाल चूक गया। वह नंबर 1 रैंक का गेंदबाज है, आप उसके जैसे खिलाड़ियों के लिए पिच को देख कर बाहर नहीं कर सकते हैं।” ऐसे में देखने लायक होगा की क्या भारतीय टीम अब मैच में वापसी कर सकती है या नही।
