टी20 विश्वकप से पहले इंग्लैंड की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है और वहाँ पर उन्हें 3 मैचों की ओडीआई और 3 मैचो की टी20 श्रृंखला खेलनी है। टी20 श्रृंखला की शुरुआत आज से ही हो गई है। दोनो ही टीमो के लिए टी20 विश्वकप से पहले ये अच्छा अभ्यास साबित होगा।
आज पर्थ के मैदान में इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और दोनो ही सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने अर्धशतक लगाया।
बटलर चोट से उभरने के बाद इस मैच में वापसी कर रहे थे और उन्होंने पारी की शुरआत से ही तेज़ खेलना चालू कर दिया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 68 रन जड़ डाले। इसके बाद एलेक्स हेल्स ने कमान संभाली और उन्होंने भी 51 गेंदों में 84 रन बना डाले।
इन दोनों के ही पारी के बदौलत टीम 208 के विशाल स्कोर तक पहुँच पाई लेकिन चेज़ करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भी अच्छी शुरुआत की और डेविड वार्नर ने आज ऑस्ट्रेलिया की पारी को को संभाला और 44 गेंदों में 73 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नही खेल पाया लेकिन स्टोनिस और वेड ने छोटे तेज़ पारी खेली लेकिन वो काम नही आई।
वही इस मैच का वक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और विवाद का कारण बना हुआ है। वेड ने छोटी गेंद को पुल मारा लेकिन बॉल सीधे हवा में गई और इस कारण गेंदबाज़ मार्क वुड गेंद लपकने आ रहे थे लेकिन वेड ने विकेट के पास हाथ लगाकर वुड को रोक लिया जिसकी सभी लोग आलोचना कर रहे है।
अंपायर ने भी इस के बाद फील्ड को तंग करने के इल्जाम में वेड को आउट नही दिया और इस कारण सभी फैन को काफी हैरानी हो रही हैं। वही इसके बाद बटलर ने अंत मे बयान दिया भी दिया कि उन्हें मालूम नही था कि वहाँ पर सचमे क्या हुआ था और सभी ने पूछा कि क्या वो अपील करने चाहते है लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
Crazy scenes in Australia vs England first T20I : Mark Wood was running to catch the ball but Matthew Wade pushed him away .. Shockingly, he was not given out for obstructing the field 👀
— 🅒🅡🅘︎🅒︎🄲🅁🄰🅉🅈𝗠𝗥𝗜𝗚𝗨™ 🇮🇳❤️ (@MSDianMrigu) October 9, 2022
Share your views on this incident ….#AUSvENGpic.twitter.com/TeLjXOBWA1
