सुनील गावस्कर भारत के जाने माने और एक लेजेंडरी बल्लेबाज है जिन्हें लिटिल मास्टर के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने अपने समय न जाने कितने सारे रिकॉर्ड तोड़े है और उनके ऊपर ही उस समय भारत की बल्लेबाजी काफी निर्भर करती थी।
1983 मे वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम का वो अहम हिस्सा थे और कहा जाता था कि बाकी टीमे बस गावस्कर से ही खौफ खाती है। उनके नाम अभी 2 जगह पर स्टेडियम है जोकि एक अमेरिका मे है वही दूसरा तंज़ानिया मे है। अब उनके इस रिकॉर्ड मे एक और चीज जुड़ने जा रही है और लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड भी उनके नाम होने जा रहा है।
गावस्कर पहले ऐसे खिलाड़ी बने है जिनके नाम पर इंग्लैंड या यूरोप मे कोई ग्राउंड हो। उन्होंने इसके बाद खुद अपनी खुशी प्रकट की। उन्होंने कहा कि वो बहुत खुश है और गर्व महसूस कर रहे है कि उनके नाम पर लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड होने जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि लीसेस्टर इंग्लैंड मे काफी क्रिकेट प्रेमी शहर है और यहाँ पर काफी समर्थक आते है।
गावस्कर की एक बड़ी तस्वीर ग्राउंड के एक तरफ बनाई जा चुकी है और वो जल्द ही इस कि ओपनिंग करने वहाँ पहुँचेंगे। ये एक 5 एकर का ग्राउंड है और इस चीज की पहल वहाँ के एमपी कैथ वैतज़ ने की जोकि पिछले 32 साल से लीसेस्टर से ब्रिटीस पार्लियामेंट का हिस्सा है।