हाल ही में नॉटिंघमशायर और एसेक्स के बीच खेले जा रहे काउंटी क्रिकेट मैच में एसेक्स के गेंदबाज साइमन हार्मर ने एक ऐसी गेंद फेंकी है जिसे देखने के बाद लोग इस गेंद की तुलना शेन वार्न के बॉल ऑफ़ द सेंचुरी से कर रहे हैं। यह घटना तब हुई जब नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज दूसरी पारी में एसेक्स द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा कर रहे थे।
16वें ओवर में बल्लेबाज विल यंग स्ट्राइक पर थे तब हार्मर ने गेंद फेंकी। गेंद को देखकर बल्लेबाज विल यंग निश्चिन्त थे कि ये गेंद काफी ऑफ़ है और वो इसे छोड़ने का मन बना चुके थे। लेकिन गेंद घूमती हुई ऑफ जाने की बजाए सीधा विकेटों में जा लगी और विल यंग 30 के स्कोर पर चलते बने।
इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और तमाम फैन्स व क्रिकेट पंडित साइमन हार्मर की इस गेंद को अगली “बॉल ऑफ़ द सेंचुरी” का प्रबल दावेदार बता रहे हैं। हार्मर साउथ अफ्रीका के रहने वाले हैं। आपको बताते चलें कि सन 1993 में शेन वार्न ने इंग्लैंड के माईक गेटिंग को एक शानदार लेग स्पिन डालकर आउट किया था।
इस गेंद को बॉल ऑफ़ द सेंचुरी घोषित किया गया था। अब एक बार फिर साइमन हार्मर ने लोगों को वार्न की याद दिला दी है। दूसरी ओर आपको यह बता दें कि नॉटिंघमशायर और एसेक्स के बीच खेले गए इस मैच में एसेक्स ने 47 रन से जीत हासिल की है।
साइमन हार्मर ने इस मैच में कुल 7 विकेट चटकाए। जिनमें 6 दूसरी पारी में आए और 1 विकेट पहली पारी में आया। एसेक्स ने 263 और 110 रन बनाए थे जिसके जवाब में नॉटिंघमशायर 163 और 163 का ही स्कोर खड़ा कर पाने में कामयाब रही।
Here's two angles of that Harmer magic 🪄 https://t.co/Gf67CwREad pic.twitter.com/PQkGHFks06
— Essex Cricket (@EssexCricket) September 29, 2022