लंबे चले आईपीएल के बाद टीम इंडिया अब एकत्रित होकर अक्टूबर मे होने बाले टी20 विश्वकप की तैयारी मे जुटी है। ये टी20 विश्वकप 2021 के विश्वकप के बस एक साल बाद ही होना है और इस बार टीम इंडिया अपनी प्रदर्शन सुधारना चाहेगी। पिछले वर्ल्डकप मे टीम लीग स्टेज से ही बाहर होगई थी और इस बार वो चाहेंगे कि इस से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाए।
इसी के लिए अब जोरो से तैयारी चल रही है और अब काफी सारे मैच भी खलने है और इसी कारण साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आई है। उन्हें इस दौरे पर कुल 5 टी20 मुकाबले खलने है और इस श्रृंखला का एक ही मकसद है टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी।
इस सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला गया था और साउथ अफ्रीका ने उस मैच को 7 विकेटो से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज मे टीम ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दे रखा है और इसी कारण के एल राहुल को कप्तान बनाया गया था। हालांकि राहुल भी इस सीरीज के शुरुवात से पहले ही चोटिल होगए और इस सीरीज से बाहर होगए।
उनकी अनुपस्थिति मे टीम ने ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बना दिया गया है वही हार्दिक पांड्या टीम के उप कप्तान है। टीम अब अपना दूसरा मैच जीत कर सीरीज को बराबर करना चाहेगी। इसी के लिए वो कटक मे जम कर पसीना बहा रहे है। यहाँ पर आज प्रैक्टिस मैच खेल रही टीम इंडिया को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ परी और पूरा स्टेडियम दर्शोको से भरा हुआ था। स्टेडियम का माहौल बिल्कुल मैच की तरह बना हुआ था। ये लम्हा काफी बड़ा था क्यूंकि उस प्रकार का माहौल कम ही देखने को मिलता है।
