आईपीएल 2022 का आगाज होने ने अब कुछ दिनों का समय ही रहे गया है और बहुत सी टीमों ने इसके लिए अभ्यास सत्र की भी शुरुआत कर दी। आईपीएल 2021 की विजेता टीम रही चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस बार के आईपीएल के लिए अपने अभ्यास सत्र की शुरुआत कर दी है।
इस बार के आईपीएल हर बार से अलग होगा क्योंकि इस बार के आईपीएल सीजन में 8 के बजाय 10 टीम है साथ ही इस बार का आईपीएल ग्रुप फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में टी–20 की यह सबसे रोमांचक लीग और भी रोमांचक हो जाएगी।
इस लीग की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के कई खिलाड़ी चोटिल है जो की टीम और फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। दीपक चाहर जो की चेन्नई के मुख्य गेंदबाज है चोटिल है और टीम में खेलने के लिए मध्य अप्रैल तक मौजूद हो पाएंगे।
साथ ही बात करे उनके मुख्य ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ जो की श्रीलंका के साथ टी–20 सीरीज के दौरान इंजरी के कारण वह सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद से ही उनके आईपीएल में खेलने को लेकर काफी संस्य उठ रहे है।
हाल ही में सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में इसके ऊपर बात की और बताया की “ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के सूरत में कैंप को 17 या 18 मार्च को जोइन कर सकते है।” इसके बाद जब उनसे यह पूछा गया की क्या उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया तो उन्होंने बताया की “नही अभी तक उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास नही किया।”
ऐसे में देखने लायक होगा की वह कब तक टीम को ज्वाइन कर पाएंगे।
