आईपीएल

चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ ने बताई मेगा ऑक्सन मे सुरेश रैना को नही लेने के पीछे की वजह

सुरेश रैना

दुनिया की टॉप टी-20 लीगो मे से सबसे प्रमुख इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2022 के सीजन के लिये मेगा ऑक्सन जो दो दिन 12 और 13 फरवरी को बेंगलूरू मे हुआ था समाप्त हो गया। इस बार का ऑक्सन बहुत ही रोमांचक हुआ क्योकि इस बार के ऑक्सन मे 10 टीमे भाग ले रही थी।

इस बार के ऑक्सन मे बहुत से युवा खिलाड़ि बिके। भारतीय अंडर19 टीम जो इस बार विश्वकप जीती के भी बहुत से खिलाडी इस बार ऑक्सन मे खरीदे गये। साथ ही इस बार के ऑक्सन मे बहुत से अनुभवी और विश्व के टॉप खिलाडी ऑक्सन मे नही बिके।

इन सभी खिलाडियो मे से सबसे प्रमुख और चौकाने वाला नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सीएसके के स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना थे। जब ऑक्सन के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने सुरेश रैना को नही लिया तो सभी फैन्स इस फ़ैसले से बहुत हैरान थे। ऑक्सन के दौरान चेन्नई के पर्स मे पैसे होने के बावजूद उन्होंने रैना को नही खरीदा इस तरह की बाते सभी फैन्स सोशल मीडिया पर कर रहे थे।

सुरेश रैना जो की 2008 से ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का हिस्सा है और वह 2020 के अलावा सभी सीजन मे चेन्नई की टीम का ही हिस्सा रहे थे। ऐसे मे चेन्नई द्वारा उन्हे नही लेंने के पीछे की वजह सीएसके टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने सीएसके के ऑफिशिअल यूट्यूब चैनेल पर अपलोड विडियो मे बतायी।

काशी विश्वनाथ ने बताया की ” सच मे सुरेश रैना को टीम मे नही ले पाना हमारे लिये बहुत ही कठिन था। लेकिन आपको यह समझना होगा की किसी खिलाडी की टीम मे जगह उसकी फॉर्म और टीम मे उनकी आवश्यकता को देखकर बनती है। इसलिये यह एक कारण था जिस वजह से हमने रैना को हमारी टीम के लिये सही नही पाया और उन्हे नही लेने का निर्णय लिया।”

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top