अब बस 2 दिन में शुरू होने बाला हैं और सारे खिलाड़ी टीम का हिस्सा बन रहे हैं। टीमे अब सीजन की शुरूवात से पहले नेट में काफी पसीना बहा रही हैं हैं ताकि इस सीजन वो अच्छा प्रदर्शन करके अपने टीम को ट्रॉफी जीत पाए।
पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स इस साल का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राईडस के खिलाफ 26 मार्च को खलेगी। सीजन की शुरूवात से पहले चेन्नई ने एक बार फिर एक तगड़ी टीम बना ली हैं। चेन्नई ने अपने पुराने खिलाड़ियों को रखने की पूरी कोशिश करी और काफी हद तक पुराने खिलाड़ियों को लेने में सक्चम भी रहे।
सीजन की शुरूवात से पहले ही आज चेन्नई ने ऐसे खबर डाली जिसने सबको हैरान कर दिया। चेन्नई ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर डाला की रवींद्र जडेजा इस साल टीम की कप्तानी करते ही नज़र आएंगे और धोनी ने खुद कप्तानी छोड़ी हैं। माना ये जा रहा हैं की धोनी जडेजा को सिखाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
जडेजा ने कप्तान के बाद कहा की धोनी उनके अभी भी लीडर बने रहेंगे और जब भी उन्हे जरूरत पड़ेगी यो धोनी के पास ही जाएंगे। वो एक कमाल के कप्तान हैं।
इसी को लेकर सीएसके के सीईओ ने कहा की धोनी अभी खेलेंगे। उन्होंने कहा की हमे नही लगता की ये धोनी का अंतिम सीजन होगा और धोबी अभी और खेलेंगे। उन्होंने आगे कहा की हमने धोनी के निर्णय को हमेशा समान करा हैं और हैं आगे भी करते रहेंगे।
उन्होंने फिर ये कहा की की वो एक सही तरीके से बदलाब चाहते हैं और जाने से पहले जडेजा और बाकी टीम के प्लेयर को गाइड कर सके, वो हमेशा से हमारे पिलर बने ही हैं और आगे भी रहेंगे।
