क्रिकेट लीग के प्रचलन को देखते हुए अभी क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भी नए लीग की घोषणा करी है जोकि अगले साल जनवरी मे खेला जाएगा। इसी के साथ यूएइ ने अपनी इंटरनेशनल लीग शुरू की है और वो भी इसी वक़्त होना है और बीबीएल का भी इस लीग से टाइम मिल रहा है।
इसी कारण कॉम्पिटिशन काफी बढ़ा हुआ है और सारी बोर्ड अपने लीग को बड़ा बनाने के चक्कर मे लगी हुई है क्यूंकि इस प्रकार लीग को चलाने मे काफी कठिनाई होगी। सबसे बड़ी दिक्कत है खिलाड़ियों की उपलब्धता और उनके साथ साथ कोच और अन्य स्टाफ को भी उपलब्ध करवाना।
साउथ अफ्रीका की लीग में आईपीएल टीम मालिको का दबदबा रहा है और 6 कि 6 टीमे आईपीएल मालिको ने खरीदी है। सीएसके, मुम्बई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, एसआरएच, राजस्थान और लखनऊ की टीम ने यहाँ पर भी टीम खरीदी है।जोहानसबर्ग की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकों ने खरीदा है।
इस कारण खबर आ रही थी कि टीम का नाम जोहानसबर्ग सुपर किंग्स होगा और अब ये सुनने मे आ रहा है कि चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ही जोहानसबर्ग के कोच बनेंगे और उनकी के देख रेख मे टीम चलाई जाएगी। इसी के साथ सीएसके के पूर्व खिलाड़ी एल्बी मॉर्कल को भी किसी रोल।मे टीम मे शामिल किया जाएगा।