इंग्लैंड के ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य खिलाड़ियों में से एक मोईन अली जिनको चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले 8 करोड़ में रिटेन किया था चेन्नई की टीम के लिए शुरुआती मैच नही खेल पाएंगे।
दरअसल मोइन अली को वीजा के कुछ पेपर्स में समस्या होने के कारण अभी तक भारत आने की अनुमति नहीं मिली है। मोईन अली अक्सर भारत आते रहते है लेकिन आईपीएल जैसे मुख्य समय के दौरान यह समस्या आना चेन्नई की टीम के लिए एक चिंता का विषय बन चुका है।
सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ के अनुसार यह समस्या जल्द ही सॉल्व हो जाएगी और उनको इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने कहा है की अनुमति मिलते ही वह अगली फ्लाइट से ही भारत के लिए रवाना हो जाएंगे और सूरत में कैंप जो की पिछले महीने ही शुरू हो गया था में टीम को ज्वाइन करेंगे।
काशी विश्वनाथ ने कहा की “मोईन अली ने 28 फरवरी को ही वीजा के लिए आवेदन कर दिया था और अब लगभग 20 दिनों से ज्यादा का समय हो गया है। वह अक्सर भारत आते रहते है फिर भी इस बार उन्हें भारत आने के पेपर्स नही मिल पा रहे। हम यह आशा करते है की वह जल्द ही टीम को ज्वाइन कर ले। उन्होंने हमसे कहा है की वह वीजा मिलते ही अगली फ्लाइट से भारत आ जाएंगे।”
साथ ही सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बताया की वह इस मामले में बीसीसीआई की भी सहायता ले रहे। आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है।
