आईपीएल का 15व संस्करण 26 मार्च से चल रहा हैं जिसमे दुनिया भर के बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और इसी कारण इसे दुनिया का सबसे बड़ा और कठीन लीग माना जाता हैं। इस बार ये और भी रोमांचक हो गया हैं क्योंकि बीसीसीआई ने इस साल से और 2 नई टीमो को इस लीग मे जोड़ दिया हैं।
आईपीएल के आधे मैच अब समाप्त हो गए हैं और कई टीमे अपने प्लेऑफ के मौके को मजबूत कर रही हैं वही कुछ ऐसी टीमे हैं जिनके लिए प्लेऑफ की राह कठीन हो गई हैं। 4 बार की विजेता चेन्नई के लिए ये सीजन भूलने लायक हैं जहाँ वो 8 मैच मे से 6 मैच हार गए हैं और अब प्लेऑफ की राह कठीन लग रही हैं।
चेन्नई ने इस बार बहुत से युवाओ खिलाड़ियों को खिलाया किसी ने अच्छा प्रदर्शन किया वही कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए। चेन्नई ने नीलामी मे अंडर 19 के आलराउंडर राजवर्धन हंगारगेकर को खरीदा था मगर वो अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं।
इसी चीज को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा की हम उन्हे इतनी जल्दी नहीं खिला सकते। उनके साथ बहुत सावधानी से पेश आना होगा और हम उन्हे ऐसे ही मैच मे खिला कर उनके टैलेंट को बर्बाद नहीं करना चाहते। मैं जनता हूँ उन्होंने अंडर 19 मे अच्छा प्रदर्शन किया हैं मगर ये उस से एक लेबल उपर हैं। वो हमारे साथ एक स्पेशल प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग कर रहे हैं और अगर जरूरत पड़ती हैं तो हम उन्हे इस साल भी खिला लेंगे।