आईपीएल

आईपीएल की शुरूवात से पहले चेन्नई की बढी परेशानी हुए 3 अहम खिलड़ी चोटिल

चेन्नई

आईपीएल 2022 मार्च 26 से शुरू होने जा रहा हैं और अब इसमें काफी कम समय बच गया हैं। टीम के सरे खिलाड़ी जो अभी उपलब्ध हैं अब प्रैक्टिस कैंप का हिस्सा बनने के लिए एकत्रित हो रहे हैं। इस सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन में सारी फ्रैंचाइज़ी ने एक दमदार स्क्वाड का निर्माण करने की पूरी कोशिश की। चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में अपनी वही पुरानी टीम बापस जुटाने की पूरी कोशिश की और बहुत हद तक अपने खिलाड़ियों को बापस खरीदने में सक्चम भी रहे।

चेन्नई कई सालो से अनुभवी खिलाड़ियों पे निर्भर हैं और वो उन्ही खिलाड़ियों पे भरोसा दिखाते हैं और उनकी ये रणनीति सही भी साबित होती हैं क्यूंकि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के ख़िताब को 4 बार अपने नाम कर चुके हैं। चेन्नई इस लीग की दूसरी सबसे कामयाब टीम हैं इनके आगे बस मुंबई इंडियनस ही हैं जिन्होंने 5 बार चैंपियनशिप जीती हैं।

चेन्नई के अनुभवी खिलाड़ियों पे निर्भर रहने के कारण उनपर चोट से ग्रषित रहने का खतरा बढ़ जाता हैं और इस कारण प्लेयिंग 11 बनाने में बहुत कठिनाई होती हैं और टीम का बैलेंस भी बिगड़ जाता हैं और टीम को फिर से एक रणनीति के तहत एक नई कॉम्बिनेशन का निर्माण करना पड़ता हैं।

इस आईपीएल के शुरुवात से पहले चेन्नई के लिए परेशानी के सबक बढ़ गए हैं जहा पे उनके कुछ अहम खिलाड़ी अभी चोटिल हैं और उनके आईपीएल 2022 में उपलब्धता पे भी शक हैं। चेन्नई के टीम से 3 खिलाड़ियों के नाम आ रहे हैं जो की अभी चोट से ग्रषित हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

1.दीपक चहर
दीपक चहर को चेन्नई की टीम ने इस बार मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ में खरीदा था जो की इस बार के दुसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। दीपक ने हाल फ़िलहाल में इंडिया के भी मैच मिस किए हैं और उनके क्वैडरिसप्सेस में चोट हैं और अब माना ये जा रहा हैं की वो आईपीएल 2022 के अधिकतर मुकाबले मिस करेंगे। टीम में दीपक एक बहुत मतेव्पूर्ण खिलाड़ी थे क्यूंकि उनकर ऊपर टीम की बोलिंग बहुत निर्भर थी और उनके होने से टीम की बैटिंग में गहराई भी आ जाती हैं।

रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ इंडिया के लिए चुने गए थे और इंडिया के लिए खेलने भी बाले थे मगर उनके कलाई में चोट लग गयी वो सीरीज से बहार हो गए। रुतुराज गायकवाड़ 2021 में सर्वादिक रन बनाने बाले खिलाड़ी थे और उन्होंने चेन्नई को ट्राफी जिताने में अहम भूमिका निभाई। हालाँकि ये मन जा रहा हैं की वो आईपीएल के शुरुवात से फिट हो जायेंगे और खेलते हुए नज़र आयंगे। वो टीम के एक महेत्व्पूर्ण खिलाड़ी हैं और चेन्नई इस सीजन भी उनपर काफी निर्भर रहेगी।

महीष तीक्षाना
श्री लंका के युवा ले-स्पिनर महीष तीक्षाना भी अभी चोटिल हैं और इसी कारण वो इंडिया के खिलाफ खेलते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं। चेन्नई को उनके मिस्ट्री गेंदबाजी से बहुत मदद मिलने बाली थी। अभी उनके चोट पे कोई भी नई खबर नहीं आई हैं लेकिन चेन्नई की टीम ये उमीद लगाई हुई हैं की वो आईपीएल के लिए उपलब्ध हो जायंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top