आईपीएल की शुरुआत की अब उलटी गिनती शुरू हो गई है जहाँ आईपीएल का शेड्यूल बाहर आ गया है जहाँ 2023 के सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है और इस सीजन के पहले मुकाबले में गत विजेता गुजरात टाइटनस और चेन्नई सुपर किंग्स का सामना होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स अपने पिछले साल के प्रदर्शन को सुधारना चाहेगी जहाँ पिछले बार वो 9वे स्थान पर थे लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले ही उन्हें काफी बड़ा झटका लगा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बार के नीलामी में उन्होंने कुछ खिलाडियों पर बोली लगाई थी। उनके एक अहम खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में न्यूज़ीलैण्ड के ऑल राउंडर काइल जेमिसन को 1 करोड़ रुपये में खरीदा था जहाँ ये एक काफी अच्छी खरीद मानी जा रही थी लेकिन अभी उनसे जुडी हुई एक बुरी खबर सामने आई है जहाँ वो आईपीएल के पुरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है। उनके कमर में चोट आई है और उन्हें सर्जरी की जरुरत है जिस कारण वो 3 साल तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
वही उनके चोटिल होने के बाद अब सभी लोग ये अनुमान लगा रहे है की चेन्नई उनके जगह पर किस खिलाड़ी को मौक़ा देगी। एक सूत्र के अनुसार ये खबर सामने आ रही है की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम श्रीलंका के कप्तान दसून शानाका को मौक़ा दे सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की शानाका कको आईपीएल में किसी ने भी नहीं खरीदा था लेकिन उसके बाद इंडिया के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया था और वो चेन्नई के लिए एक काफी अच्छे विकल्प साबित हो सकते है।
