इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे सीजन के 8वे मुकाबले में पिछली बार की विजेता टीम रही चेन्नई सुपर किंग्स और इस बार शामिल हुई लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आपस में भिड़ी। दोनो ही टीम अपना पहला मुकाबला हार कर आ रही थी और इस मुकाबले को जीतकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहती थी।
चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रवींद्र जडेजा के लिए अपने कप्तानी करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही जहा पहले मैच में कोलकाता से हार के बाद उन्हें लखनऊ की टीम से भी 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बल्लेबाजी तो अच्छी की किंतु मैदान पर बाद में ओस आ जाने के कारण गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में समस्या का सामना करना पड़ा। चेन्नई की टीम ने लखनऊ के सामने 211 रनो का एक बड़ा लक्ष्य रखा था किंतु वह इसको डिफेंड नही कर पाए।
लखनऊ के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और 3 गेंद शेष रहते हुए टार्गेट हासिल कर लिया। लखनऊ के लिए क्विंटन डि कॉक ने सर्वाधिक 41 इविन लुइस ने नाबाद 55 और कप्तान केएल राहुल ने 40 रनो की पारी खेली। चेन्नई की गेंदबाज इस मुकाबले में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए
।
मैच के बाद में चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने हार की वजह बताई और साथ ही वह आगे क्या रणनीति बनाई के बारे में बताया। उन्होंने कहा की “हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन आपको मैच को जीतने के लिए अच्छी फील्डिंग करते हुए कैच पकड़ना जरूरी है। मैदान पर बहुत ओस थी और गेंद हाथ में टीक नही रही थी। आगे के मुकाबलों के लिए हमे गीली गेंद से अभ्यास करना होगा।”
