पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स चाहे तो रविंद्र जडेजा को रिलीज़ कर के अपने 16 करोड़ रूपये बचा सकती है। लेकिन उन्हें फिर रविन्द्र जडेजा जैसा कोई दूसरा खिलाड़ी शायद ही मिल पाए।
आकाश चोपड़ा का यह बयान तब आया है जब चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन अपने बेकार प्रदर्शन की वजह से आईपीएल की ट्रॉफी के रेस से बाहर हो गयी है। इस सीजन के दौरान रविन्द्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान भी बनाया गया था।
लेकिन फिर अतिरिक्त दवाब ना झेल पाने के कारण उन्होंने टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी को वापस कर दी। इन सब के अलावा रविन्द्र जडेजा इस सीजन अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और चोटिल हो कर टीम से बाहर हो गए।
इस सीजन ख़राब प्रदर्शन करने वाले रविन्द्र जडेजा की काबिलियत से हर कोई वाकिफ है और ऐसा शायद ही हो कि चेन्नई सुपर किंग्स उनके जैसे खिलाड़ी को जाने दे क्योंकि वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही क्षेत्र में टीम के काफी काम आते रहे हैं।
देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स जडेजा को लेकर क्या फैसला करती है और अगले साल किस तरह से एक टीम के रूप में वापसी करती है। 4 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन प्लेऑफ्स में जगह भी नहीं बना सकी।
