भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च को अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज में अभी 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। पहले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट में करारी हार मिली।
तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिच का फायदा उठाते हुए भारत को ही भारत में टेस्ट हराया। हालांकि इंदौर में हुए इस टेस्ट मैच की पिच को लेकर भी काफी सवाल खड़े हुए जहां आईसीसी ने भी इस पिच को खेलने लायक नही बताया। यह मैच 3 दिनों में सिर्फ 7 सत्रों में ही खत्म हो गया।
ऐसे में चौथा टेस्ट मुकाबला जो की गुजरात में खेले जाने वाला है को लेकर पिच का निर्माण करने वालो पर भी काफी दबाव है की वह कैसी पिच बनाते है। तीसरे टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था की वह अहमदाबाद में एक हरी पिच का निवेदन कर सकते है क्योंकि यह उनको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मदद करेगा।
लेकिन अब अहमदाबाद के पिच निर्माण करने वालो से बताया की वह किस तरह की पिच बनाएंगे। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के पिच निर्माण करने वालो ने यह खुलासा किया की वह चौथे टेस्ट में एक सामान्य पिच रखने वाले है। उन्होंने कहा की ” हमे भारतीय टीम मैनेजमेंट से अबतक पिच को लेकर कुछ निर्देश नही मिले है और ऐसे में हम एक साधारण पिच का ही निर्माण करने वाले है।”
