भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचो की टी20 सीरीज खेल रही है जिसमे साउथ अफ्रीका 2-1 से आगे है। इस सीरीज मे टीम ने बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया है। इसी कारण टीम की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे है और हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान है।
सीरीज के पहले 2 मैच टीम इंडिया के लिए अच्छे नही गए और टीम दोनों मुकाबला हार गई और साउथ अफ्रीका को जीत हासिल करने मे ज्यादा दिक्कत नही हुई मगर तीसरे मैच मे टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 48 रानो से जीत अपने नाम कर ली। मैच मे टीम के गेंदबाजो के साथ बल्लेबाज़ों ने मिलकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
उन्ही मे से एक थे ऋतुराज गायकवाड़ जिन्होंने भारत के लिए टी20 मे पहला अर्धशतक लगया था और 35 गेंदों मे 57 रन बनाए थे। उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर 97 रनो की साझेदारी भी करी जिसने एक बड़े स्कोर की निभ रखी। उनके इस पारी की काफी लोग तारीफ करते दिखे और वो पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है।
इसी चीज को लेकर साउथ अफ्रीका के ही पूर्व घातक गेंदबाज़ डेल स्टेन ने ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ करी है। उन्होंने कहा कि ऋतुराज पिछले 2 साल मे काफी अच्छे दिखे है और इस से पिछले साल सीएसके के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। उन्होंने आगे कहा कि जब आप आईपीएल मे ओपन करते हो तो आप दुनिया भर के खतरनाक गेंदबाज़ों का सामना करते हो।
उन्होंने कहा कि वो हमेशा कंट्रोल मे होते है चाहे तेज़ गेंदबाज़ गेंदबाज़ी कर रहा हो या स्पिनर। उन्होंने आगे कहा एक चीज दिखती है कि वो आक्रमक खिलाड़ी नही है और कुछ कुछ के एल राहुल की तरह बल्लेबाज़ी करते है। उन्होंने आगे कहा कि ये बल्लेबाज़ खतरनाक नही लगते मगर जब ये आपकी अच्छी गेंदों को भी चौका मार देते है तब आपको मालुम चलता है वो कितने खतरनाक बल्लेबाज़ है।
