आज के इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में कोलकाता नाइट की टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
इस मुकाबले में हैदराबाद के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की और कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले तीन विकेट जल्दी ही गिरा दिए। कोलकाता ने सिर्फ 31 रनो पर ही अपने पहले तीन विकेट खो दिए । लेकिन इसके बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम की पारी को संभालना चाहा और 25 गेंदों में 28 रन बनाए।
लेकिन हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने कोलकाता के कप्तान को शानदार तरीके से आउट किया। उमरान मलिक अपनी गति के लिए जाने जाते है और उन्होंने इसी गति के इस्तेमाल से आज के मुकाबले में श्रेयस अय्यर को एक तेज यॉर्कर डालकर क्लीन बोल्ड किया।
इस विकेट का सेलिब्रेशन उमरान मलिक के अलावा हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन जो की अपने समय में तेज गेंदबाजी के कारण मशहूर थे और अपने शिष्य को भी ऐसा करते देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Dale Steyn's reaction
— Cricketupdates (@Cricupdates2022) April 15, 2022pic.twitter.com/Rmesm6tG7f
हाल ही में एक ट्विटर वार्तलाप के दौरान एक फैन द्वारा डेल स्टेन से यह पूछने पर की उनके प्रेरणास्त्रोत कौन है तो उस समय डेल स्टेन ने उमरान मलिक का नाम लिया।
Umran Malik
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) April 14, 2022
