क्रिकेट के खेल में कला और हुनर के साथ फिटनेस का बहुत महत्वपूर्ण ध्यान रखा जाता है। जो खिलाड़ी ज्यादा फिट होता है वह उतना ही बेहतरीन दे पाता है लेकिन हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत से खिलाड़ियों की फिटनेस भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक चिंता का विषय है।
भारतीय टीम के प्रमुख विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस भारत के लिए अभी एक चिंता का विषय है। ऋषभ पंत पीछले कुछ समय से इसके कारण अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहे हैं। आईपीएल में भी वह अपने बल्ले से ज्यादा रन नही बना पाए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने फैंस को निराश किया।
उनके इस प्रदर्शन के बाद बहुत से लोगो ने उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े किए है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भी ऋषभ पंत को उनकी फिटनेस के लिए कहा। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर अपने विचार रखे।
दानिश कनेरिया ने कहा की “ऋषभ पंत की फिटनेस बहुत लो हो गई है। विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के टीम के आने के बाद सभी के फिटनेस लेवल में सुधार हुआ लेकिन ऋषभ इनमे से अलग नजर आ रहे है। वही रोहित शर्मा भी काफी मोटे नजर आ रहे हैं लेकिन ऋषभ पंत एक विकेटकीपर है इसलिए उन्हें अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। वह ढंग से झुक भी नही पाते है और बल्लेबाजी करते समय थक जाते है।”
