वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई भारतीय टीम ने ओडीआई सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद अब टी 20 सीरीज की शुरुआत भी एक शानदार जीत के साथ की है। भारत ने पांच मैचों की इस टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 68 रनों से हरा दिया।
भारत अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए ओडीआई की तरह टी 20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। लेकिन इसके लिए। भारत को पहले टी 20 मुकाबले में हुई गलतियों से सीखते हुए उनमें सुधार करना होगा। भारत के लिए प्रथम टी 20 मुकाबले में चिंता का विषय रहा कमजोर मध्य क्रम।
भारत को इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और भारत बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया। अंत में दिनेश कार्तिक की आतिशी पारी के महत्वपूर्ण योगदान रहा लेकिन ने बल्लेबाज फ्लॉप रहे। सूर्यकुमार यादव 24 रन ही बना पाए तो श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल पाए। वही दूसरे बल्लेबाज भी बड़ा स्कोर नही बना पाए।
इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने दूसरे टी 20 को लेकर भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव करने का सुझाव दिया है। दानिश कनेरिया ने बताया की भारत को दूसरे टी 20 मुकाबले में मध्य क्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए टीम में सूर्यकुमार यादव के स्थान पर दीपक हुडा को मौका देना चाहिए।
दानिश कनेरिया ने कहा की “सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड दौरे पर अच्छा खेले लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। इसलिए भारत को सूर्यकुमार के स्थान पर युवा दीपक हुड्डा को टीम में खेलने का अवसर देना चाहिए। वह अभी बेहतरीन फॉर्म में है और भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते है।”
साथ ही उन्होंने बताया की श्रेयस अय्यर भी टी 20 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है लेकिन ओडीआई में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वह टीम में अपनी जगह बनाए हुए है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की दूसरे टी 20 मुकाबले से पहले भारतीय टीम में बदलाव होगा या नहीं।