इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो गया है और आज गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल की टीम के बीच इस सीजन का 7वा मुकाबला खेला जा रहा है। पीछले वर्ष की विजेता गुजरात टाइटंस की टीम जिन्होने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को मात दी थी इस मुकाबले में भी दमदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है।
वही गुजरात टाइटन्स की टीम को पहले मुकाबले में एक बड़ा झटका लगा था जब केन विलियमसन फील्डिंग करने के दौरान गम्भीर रुप से चोटिल हो गए और इस आईपीएल सीजन से पूर्ण रूप से बाहर हो गए। अब उनके रिप्लेसमेंट के रूप में गुजरात टाइटन्स की टीम को उनसे भी दमदार खिलाड़ी मिल गया है।
गुजरात टाइटन्स की टीम ने श्रीलंका की टीम के कप्तान दासुन सनाका को केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है। सनाका को गुजरात टाइटन्स की टीम में 50 लाख रुपए की राशि में अपनी टीम में शामिल किया है।
सनाका ने पीछले कुछ समय में टी 20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम श्रीलंका को मैच जीताते हुए आए है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन कर पाते है।
