साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर जो की पीछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है को हाल ही में एक बड़ा झटका लग गया है। आज डेविड मिलर की लड़की की अचानक से मृत्यु हो गई है। अभी तक इसके पीछे का कारण सामने नहीं आया लेकिन डेविड मिलर ने खुद पोस्ट के जरिए अपने सभी फैंस को यह बुरी खबर सुनाई।
डेविड मिलर जो की अभी अपनी टीम साउथ अफ्रीका के साथ भारत के दौरे पर आए है लगातार शानदार पारियां खेलते हुए अपने फैंस का दिल जीत रहे है लेकिन इसी बीच ऐसी बुरी खबर मिलने से उनको और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है। इस स्थिति में किसी भी खिलाड़ी के लिए ऐसी परिस्थितियों से निकलना आसान नहीं होगा।
डेविड मिलर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी लड़की के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा की “मेरी बच्ची मैं तुम्हे बहुत मिस करूंगा। तुम संघर्ष को एक अलग ही स्तर तक लेकर गई थी। तुम्हारे चेहरे पर हमेशा एक शानदार चमक और हंसी रहती थी। तुमने अपने जीवन में हर इंसान और समस्या को अपने गले से लगाया।”
मिलर ने दुःखी होते हुए आगे लिखा की “तुमने मुझे जीवन के हर पल में आनंदित होना सिखाया। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं की मुझे तुम्हारे साथ यह जीवन बिताने का अवसर मिला। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हु। रेस्ट इन पीस।” इसके अलावा डेविड मिलर ने उनका और उनकी लड़की के साथ का वीडियो भी अपलोड किया।
My heart feels so numb now..stay strong, David Miller 🙏💔 pic.twitter.com/gMA7othcVE
— Sanchit ( Ω GoW Ragnarok Hype Ω ) (@sanchitd43) October 8, 2022
