भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 237 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 221 रन ही बना पाई और भारतीय टीम ने इस मैच के साथ साथ इस टी20 सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने मात्र 47 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए। जबकि क्विंटन डिकॉक ने 69 रनों की पारी खेली। एक समय के लिए ऐसा लग रहा था कि मिलर संभवतः भारतीय टीम के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को पाने में कामयाब हो जाएंगे।
परंतु उनकी टीम और वे लक्ष्य से 16 रन दूर रह गए। मिलर की इस साहसिक पारी की तारीफ़ दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गज और फैन्स करते हुए नजर आ रहे हैं। आज की इस शतकीय पारी की बदौलत मिलर कई बड़े टी20I रिकॉर्ड भी तोड़ने में सफल रहे।
डेविड मिलर महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ कर डेथ ओवर में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह वाकई में एक बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा मिलर अपने देश के पूर्व खिलाड़ी जेपी डुमिनी को पछाड़ कर टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं।
हालांकि दक्षिण अफ्रीका की टीम यह मैच हार गई पर मिलर ने इस बात के साफ़ संकेत दे दिए हैं कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने जा रहे टी20 विश्वकप में वे कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं। आशा है कि वे अपने प्रदर्शन को आने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में भी जारी रख पाएंगे।
