क्रिकेट खबर

डेविड मिलर ने चुना अपना सर्वकालिक श्रेष्ठ T20 प्लेइंग इलेवन, एक ने कभी नहीं खेला हे T20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट

David Miller all time T20 Playing XI

टी20 वर्ल्ड कप का 2021 एडिशन इस वक्त बड़ी जोर सौर से चल रहा हे। यानी की टी20 क्रिकेट का पागलपन इस वक्त एक दम शिखर पे मौजूद हे। पूरा दुनिया इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप पे नज़र गड़ाए हुए हे। इसी बिच, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर ने अपना सर्वकालिक श्रेष्ठ टी20 प्लेइंग इलेवन का घोषणा किया हे।

दक्षिण अफ्रीका और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज डेविड मिलर ने हाल ही में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी यानी की टीम, राजस्थान रॉयल्स के साथ बातचीत के दौरान अपना सर्वकालिक टी20 प्लेइंग इलेवन चुना।

उन्होंने अपने आप को इस तालिका में शामिल नहीं किया, लेकिन, अपने ही देश के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को अपने टीम का कप्तान घोषित किया। उनके इस टीम में कुल 5 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका से हे, 2 खिलाड़ी भारत और वेस्ट इंडीज से और 1 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से हे।

उनके टीम में बॉलिंग डिपार्टमेंट का कमान संभालेंगे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाज ब्रेट ली और डेल स्टेन। उनके साथ मौजूद हे श्रीलंका के यॉर्कर किंग के नाम से सुमार लसिथ मलिंगा। स्पिन बॉलर के रूप में अपने ही देश के खिलाड़ी और अपने टीममेट इमरान ताहिर को उन्होंने सेलेक्ट किया।

भारत से युवराज सिंह और वेस्ट इंडीज से कीरोन पोलार्ड और साउथ अफ्रीका से लांस क्रूसनर, एक ऐसा खिलाड़ी जिन्होंने कभी भी T20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट कभी नहीं खेला हे, इन तीनो को मिलाके उन्होंने अपने टीम का ऑलराउंडर्स का जगा भरा।

इनके अलावा भी इस टीम में मौजूद हे वेस्ट इंडीज से धुआधार ओपनिंग बैट्समैन क्रिस गेल। क्विंटन डि कॉक अदा करेंगे विकेटकीपर का रोल। इनके अलावा भी मौजूद हे भारत के कप्तान विराट कोहली

डेविड मिलर का सर्वकालिक श्रेष्ठ तो0 प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह दिखता हे

क्रिस गेल, क्विंटन डि कॉक, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युवराज सिंह, लांस क्लूसनर, कीरोन पोलार्ड, ब्रेट ली, डेल स्टेन, लसिथ मलिंगा, इमरान ताहिर

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top