लाहौर में चल रहे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल होने लग गया।
दरअसल मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के तीसरे ओवर की सेकंड लास्ट गेंद पर जब डेविड वार्नर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो इस दौरान शहीन अफरीदी ने डेविड वार्नर को एक शॉर्ट बॉल डाली जो की सीधी डेविड वार्नर के गल्ले के पास आई लेकिन वार्नर ने इसे आसानी से डिफेंड कर दिया।
इस बाल के पिछली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर ने अफरीदी को जबरदस्त चौका जड़ दिया था जिसका जवाब अफरीदी ने शॉर्ट बॉल से दिया लेकिन वार्नर ने इसे सही खेला। इसके बाद अफरीदी दौड़ते हुए सीधे वार्नर के पास गए और उनसे सिर्फ कुछ ही दूरी पर खड़े हो गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
What a way to conclude the day 😄 #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/FafG8lkVTT
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 23, 2022
वीडियो में दिख रहा कई को बॉल फेंकने के बाद अफरीदी सीधे वार्नर के पास रुके और उनकी आंखों मे घूरने लगे। इस दौरान नॉन–स्ट्राइकर एंड पर खड़े उस्मान ख्वाजा भी इन दोनो खिलाड़ियों को देख रहे थे। इसके बाद वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी अफरीदी के साथ की फोटो भेजी।
डेविड वार्नर आईपीएल में काफी लंबे टाइम से सन राइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे लेकिन पिछले कुछ वर्षो से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण टीम ने अपनी टीम में वापिस शामिल नहीं किया लेकिन इस बार दिल्ली कैपीटल ने उन्हें आईपीएल में ऑक्शन में खरीदा था।
