ऑस्ट्रेलिया क्रीकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की कप्तानी करने वाले डेविड वॉर्नर ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान करतें हुए सभी को यह बता दिया की वह कब टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने वाले है। डेविड वॉर्नर ने सभी को अपने इस एलान से हैरान कर दिया है।
डेविड वॉर्नर ने यह बता दिया है की वह अगले साल 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने घरेलू मैदान में अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला खेलते हुए अपने इस करियर का अंत करेंगे। वॉर्नर इस समय भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा है।
डेविड वॉर्नर ने बताया की वह अपने घर में अंतिम टेस्ट मुकाबला खेलकर टेस्ट करियर का अंत करना चाहते है। हालांकि यह संभावना जताई जा रही है की वह अगले वर्ष होने वाले टी 20 विश्वकप के लिए टीम का हिस्सा होंगे लेकिन अभी वह टेस्ट करियर को यही रोकना चाहेंगे।
ऐसे में अभी वह आने वाले समय में काफी मुकाबले खेलते हुए नजर आएंगे। डेविड वॉर्नर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज खेलने जाएंगे। इसके साथ वह ओडीआई विश्वकप में भी धूम मचाने नजर आएंगे।
