ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रही सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच जो की इस सीरीज का निर्णायक मैच था में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 115 रनो से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम को 351 रनो का लक्ष्य मिला था लेकिन उनकी टीम 235 रनो पर ही सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला और सीरीज अपने नाम की।
इस मैच के अंतिम दिन जब पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली का विकेट गिरा तो ऑस्ट्रेलिया के टॉप खिलाड़ी डेविड वार्नर ने हसन अली को चिढ़ाने के लिए जिस प्रकार वह विकेट लेने पर सेलिब्रेट करते वैसे ही उनके सामने आकार सेलिब्रेट किया।
दरअसल मैच के 88 वे ओवर में हसन अली ने नाथन लियोन के ओवर में उनको लगातार एक चौका और छक्का जड़ दिया था। लेकिन इसकी अगली गेंद पर लियोन ने उनका विकेट ले लिया जिसके बाद डेविड वार्नर जो की विकेट के पास ही फील्डिंग कर रहे थे ने हसन अली के आगे जाकर उनकी तरह ही सेलिब्रेट करके उनको चिड़ाना चाहा।
David warner with Hassan ali trademark celebration 😂😂😂 #PAKvsAUS pic.twitter.com/Kc6o3BiuNC
— Bruce Wayne (@Devastated_Soul) March 25, 2022
हसन अली ने 16 गेंदों पर 13 रन बनाए थे। लेकिन लियोन की अंतिम दिन की बेहतरीन गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में जीत दिलाई। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले ड्रॉ हुए थे और यह निर्णायक मुकाबला था। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया जो की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी ने अपनी पोजीशन अपने पास रखी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम जो की पाकिस्तान के दौरे पर लगभग 24 साल के बाद गई थी ने इतिहास रचा। इससे पहले जब 1998 में ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी तो उस समय भी ऑस्ट्रेलिया ने पकिस्तान को 1–0 से हराया था।
