आईपीएल 2022

डेविड वार्नर ने मैच के दौरान मैदान पर किए पुष्पा मूवी के डांस और एक्शन; देखे वीडियो

डेविड वार्नर

इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना देश विदेश के बहुत से युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का लक्ष्य और सपना होता है। यह विश्व की सबसे टॉप टी 20 लीग है जिसका फैंस के साथ खुद क्रिकेटर्स भी बहुत आनंद लेते है। विदेशी खिलाड़ी इस लीग के दौरान भारत आना और भारत में समय गुजारना बहुत पसंद करते है।

इन्ही खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर जो की इस लीग का काफी लंबे समय से हिस्सा है और लगभग हर वर्ष इस लीग में खेलते है। डेविड वॉर्नर के ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत मे भी बहुत फैंस है जो उनको भारत खेलते हुए देखना पसंद करते है। साथ ही डेविड वार्नर का भी भारत से से खूब लगाव है।

डेविड वार्नर भारत को अपना दूसरा घर मानते है और भारत की सभी बातों जैसे खान पान, रहन सहन आदि को पसंद करते है। इनके अलावा डेविड वार्नर भारतीय सिनेमा के गानों और फिल्म्स के भी बहुत बड़े फैन है। वह भारतीय मूवीज के गानों पर अक्सर रील्स बनाते रहते है और उनके डायलॉग और एक्शन भी फॉलो करते रहते है।

हाल ही में कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में जब वह मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे तो उस दौरान वह कुछ महीनो पूर्व रिलीज हुई पुष्पा मूवी के एक्शन और डांस स्टेप्स मैदान पर करते हुए नजर आए। इसके अलावा भी उन्होंने बहुत से भारतीय एक्शन मैदान पर फैंस के मनोरंजन के लिए उनके सामने किया।

डेविड वॉर्नर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो अपलोड किया और फैंस से पूछा की “आपके इसके ऊपर क्या विचार है। मेरे पास इसके लिए बहुत मांग आ रही थी।” डेविड वार्नर इससे पहले भी कई बार ऐसे एक्शन कर चुके है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top