डेविड वार्नर ने आज अपने लंबे समय से चल रहे शतक के इंतज़ार को खत्म किया है और आज इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने तिसरे और अंतिम ओडीआई मुकाबले में 1043 दिन के बाद शतक जड़ा है जो कि एक काफी अच्छी और अहम पारी थी।
उन्होंने आज 97 गेंदो पर ही अपना शतक बना डाला था और उनकी पारी में कुल मिलाकर 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे जहाँ उन्होंने आज इंग्लैंड के सभी गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई की और मैदान के हर तरफ कमाल के शॉट लगाए।
हालंकि वो शतक के बाद कोई लंबी पारी नही खेल पाए और 106 रन बना कर 39वे ओवर में आउट हो गए जहाँ ओली स्टोन ने उन्हें डेविड विल्ली के द्वारा कैच आउट करा दिया और उनकी पारी वही पर समाप्त हो गई लेकिन पवेलियन जाते वक्त उन्होंने सभी का दिल जीतने वाला काम किया है।
जब वो आउट होकर वापिस जा रहे थे तब बाउंडरी लाइन से सटे हुए कुछ दर्शक वहाँ मौजूद थे जिसमें काफी ज्यादा बच्चे शामिल थे और उन्ही में से एक को डेविड वार्नर ने अपना ग्लव उतार में दिया और उसके बाद उस बच्चे के खुशी का ठिकाना नही रहा और वो झूमने लगा।
वही उसके बाद वो वहाँ स्टैंड से पीछे के तरफ जाने लगा और वो अपने भाई और माता से मिला और उन्हें दिखाया जिसके बाद उसकी माता भी ककफी चौकी और वही उसका भाई भी ग्लव लेकर देख रहा था और खुशी के मारे उछलने लगा, ये काफी ज्यादा प्यारे लम्हे थे।
Great gesture from David Warner, champion. pic.twitter.com/yzUXBNO9XB
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 22, 2022
वही इस मैच की और बात की जाए तो आज डेविड वार्नर के साथी ट्रेविस हेड ने भी काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है और उन्होंने भी आज ताबड़तोड़ 152 रन बनाए थे जो की 130 गेंदो पीकर आए थे और उनकी इस पारी में 16 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
