आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम का सामना दिल्ली कैपिटल की टीम के सामने हो रहा है। अहमदाबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला उनकी टीम को उल्टा पड़ गया।
सिर्फ 23 रनो के अंदर दिल्ली कैपिटल की आधी टीम पवेलियन लौट गई। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के आगे दिल्ली कैपिटल का कोई भी बल्लेबाज नही टिक पाए। लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर बड़ी ही बदकिस्मती से नो बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे। उनके इस तरह आउट होने के पीछे के कारण थे प्रियम गर्ग।
दूसरे ही ओवर की दूसरी गेंद नो बॉल थी। इसपर प्रियम गर्ग और डेविड वॉर्नर सिंगल चुराना चाह रहे थे। लेकिन प्रियम गर्ग आधा पिच पर करने के बाद डेविड वार्नर को मना किया और खुद क्रीज पार कर लिया। ऐसे में डेविड वॉर्नर वापस मुड़कर जाते जीतने में राशिद खान ने उनकी गिल्लियां गिरा दी। डेविड वॉर्नर इस तरह आउट होकर काफी नाराज नजर आए।
वही इसके बाद प्रियम गर्ग भी ज्यादा देर टिक नही पाए और 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वही दिल्ली के ऊपरी क्रम के अन्य बल्लेबाज भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और एक के बाद एक विकेट गिरते गए। लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल और अमन हकीम खान ने दिल्ली की पारी को संभाला।
