ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने हाल ही में अपने फैंस को एक बड़ा झटका देते हुए यह एलान कर दिया है की वह जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कहने वाले है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख बल्लेबाज वार्नर इस समय बिग बैश लीग खेल रहे है और अगले माह भारत में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा है।
डेविड वॉर्नर के ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा भारत में चाहने वाले है और डेविड वार्नर भी भारत को अपना दूसरा घर मानते है। वह भारतीय संस्कृति और सिनेमा के भी बड़े दीवाने है साथ ही आईपीएल में भी वह काफी लंबे समय से खेल रहे है। ऐसे में भारत में रहने वाले उनके फैंस को भी एक बड़ा झटका देते हुए उन्होंने अपने सन्यास की तरफ संकेत कर दिया है।
डेविड वॉर्नर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यह एलान कर दिया की वह इस वर्ष भारत में होने वाले ओडीआई विश्वकप और अगले वर्ष अमेरिका में होने वाले टी 20 विश्वकप का हिस्सा जरूर रहेंगे और उसके बाद सन्यास लेंगे। उन्होंने कहा की ” यह साल मेरे अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी साल हो सकता है। लेकिन मेरी निगाहें अमेरिका में होने वाले 2024 के टी20 विश्व पर भी है।”
वॉर्नर ने आगे कहा की “अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिलाने की ज़रूर कोशिश करूंगा। हम अमेरिका में आयोजित होने वाले टी 20 विश्वकप में शीर्ष पर रहना चाहेंगे। साथ ही मैं भारत और इंग्लैंड में भी सीरीज जीतना चाहता हूं।” ऐसे में फैंस भी डेविड वॉर्नर को शानदार प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते है।
