मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है और इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलियन टीम की तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपना 19वां एकदिवसीय शतक पूरा किया।
आपको बता दें कि डेविड वार्नर का यह अंतर्राष्ट्रीय शतक 1040 दिनों के लंबे अंतराल के बाद आया है। उन्होंने आज के मैच में 102 गेंदे खेली और 106 रन बनाए। उनकी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। दूसरी तरफ उनके साथी बल्लेबाज ने भी शानदार शतक जड़ा है।
सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 130 गेंदों में 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 152 रन जड़ दिए। 42.2 ओवर का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलियन टीम का स्कोर 292 पर 2 है। फिलहाल बारिश की वजह से खेल में बाधा आन पड़ी है और ना चाहते हुए भी इसे रोकना पड़ा।
इससे पहले 2 एकदिवसीय मैच भी ऑस्ट्रेलियन टीम ने ही जीते हैं और अगर आज का यह मैच भी वे जीत पाते हैं तो इंग्लैंड का इस सीरीज में क्लीन स्वीप हो जायेगा। देखना होगा कि बारिश कब रूकती है और यह खेल फिर कब से शुरू किया जाता है।
इंग्लैंड की टीम ने टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और सीरीज को 2-0 से जीत लिया था। इसी से बौखलाए कंगारुओं ने एकदिवसीय सीरीज में जबरदस्त वापसी की है और अपना बदला बेहद शानदार तरीके से लिया।
