टी20 लीगो का अभी काफी ज्यादा क्रेज है जहाँ हर हर देश ने अपनी अपनी टी20 लीग निकाल रखी है और इस साल इसी लिस्ट मे 2 और नई लीग जुड़ी है। यूनाइटेड अरब एमिरेट्स और साउथ अफ्रीका भी इस साल से अपनी क्रिकेट लीग शुरू करेगा।
आप जानकर चौक जाएंगे कि दोनों ही लीग मे 6 टीमे हिस्सा लेंगी और दोनो ही लीग की सारे टीमो के मालिक आईपीएल के टीमो के मालिक है। यूएई मे होने वाली लीग जनवरी के महीने मे होगी और उसी वक़्त नए आईसीसी की एफटीपी साईकल मे बीबीएल और पाकिस्तान सुपर लीग को जगह मिली है।
यूएई लीग को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि सूत्रों के अनुसार डेविड वार्नर इस लीग का हिस्सा हो सकते है और इसके लिए वो बीबीएल।मिस बीबी कर सकते है। वो इसके लिए फ्रैंचाइज़ी से बातचीत भी कर रहे है। सारी फ्रैंचाइज़ी को 2 मिलियन डॉलर का पर्स मिला है खिलाड़ियों को चुनने के लिए।
हालांकि डेविड वार्नर का इस लीग मे खेलना थोड़ा मुश्किल है क्यूंकि उन्हें पहले ऑस्ट्रेलिया बोर्ड से एनओसी सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा और वो बीबीएल को प्राथमिकता जरूर देंगे जो काफी लंबे समय से एक काफी प्रसिद्ध लीग बना हुआ है। बीबीएल के ड्राफ्ट के लिए भी कई खिलाड़ियों ने अपना नाम डाल रखा है।
