क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के तरफ से एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उनके सालमी और अनुभवी बल्लेबाज़ बोर्ड से काफी ज्यादा नाराज़ है। उन्होंने अपने लीडरशिप पर लगे हुए बैन को हटाने का आवदेन वापिस ले लिया है।
वो इस बात से काफी गुस्सा है कि ऐसा हो नही रहा है, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 2018 में हुए सैंड पेपर घटना के बक़द उन्हें जेल साल के लिए क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया गया था वही उनके ऊपर जीवनभर के लिए कप्तानी पर प्रतिबंद लगाक दिया गया था।
उन्होंने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी फैमिली उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है जहाँ 5 साल पहले हुए इस घटना को लेकर उन्हें कितने चीजो का सामना करना पड़ा जैसे आलोचना लेकीज उस वक़्त उन्हें उनके परिवार यानी कि उनकी बीवी और तीनो बेटीयो से कमाल का समर्थन और स्नेह मिला।
इसके बाद उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को टारगेट करते हुए कहा कि उस टेस्ट के बाद से और भले ही नेतृत्व की भूमिकाओं से मेरा प्रतिबंध कभी नहीं हटाया जा सकता है, मैंने इसे सुधारने, पुनर्वास करने और खेल के प्रति अपने दृष्टिकोण को बदलने के लिए इसे अपने ऊपर ले लिया है।
उन्होंने आगे कहा ” मैंने पिछले लगभग पाँच वर्षों से – अब तक किसी भी राहत की संभावना के बिना – एक विनाशकारी, अभूतपूर्व, दंड के अधीन सेवा की है और जिसने मुझे और मेरे परिवार को बुरी तरह प्रभावित किया है।
