2022 का टी20 विश्वकप अब अपने अंतिम दिनों में आ पहुंचा है। सेमीफाईनल के लिए 4 टीमों ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है और अब 9 एवं 10 नवंबर को इन टीमों के बीच भीषण लड़ाई देखने को मिलेगी। यह 4 टीमें हैं भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड।
क्रिकेट फैंस के एक बड़े वर्ग की यह ख्वाहिश है कि इस बार टी20 विश्वकप का फ़ाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाए। अब जाकर इस विषय पर दिग्गज साउथ अफ्रीकन एबी डिविलियर्स ने भी अपना मत रख दिया है।
एबी डिविलियर्स ने अपने वाल पर एक पॉल साझा किया था जिसमें लोगों को डिविलियर्स ने ट्वीट के जरिये अपना मत रखने को कहा था। उसके बाद एक और ट्वीट करके उन्होंने कहा है कि 70% लोग चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान का फ़ाइनल मैच हो।
“अब तक 70 प्रतिशत लोगों ने भारत-पाकिस्तान फाईनल के समर्थन में वोट दिया है। लेकिन मुझे यकीन है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को इस बारे में कुछ और कहना होगा। दोनों टीमों के पास कमाल का लाइनअप है और उनके पास फॉर्म भी है”।
“हमें 2 बेहतरीन सेमीफाईनल के मुकाबले देखने को मिलेंगी। मेरा वोट भी भारत-पाकिस्तान फाईनल को ही जाएगा। यह एक मुँह में पानी ला देने वाला मुकाबला होगा”। डिविलियर्स की सोच भी क्रिकेट फैंस के एक बड़े वर्ग से मिलती है।
हालांकि ऐसा होने के लिए 9 नवंबर के दिन पाकिस्तान को न्यूजीलैंड पर विजय प्राप्त करनी होगी और फिर इसके अगले दिन भारत को इंग्लैंड को धूल चटानी पड़ेगी। तभी ये दोनों टीमें फ़ाइनल में एक-दूसरे से भिड़ती हुई हमें नजर आ सकती है।
